लखीमपुर-खीरी। जनपद की धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया
के नेतृत्व में निकली पद यात्रा का आज सातवंे दिन उमडी भीड ने जोरदार स्वागत किया।
लगभग 23 कि.मी. की यात्रा मे विभिन्न स्थानों पर लोगो ने भदौरिया को समस्याआंे से अवगत
कराया।
आनन्द भदौरिया ने हजारांे समाजवादियों के साथ जनपद की मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र
मे पन्द्रह गांवों का भ्रमण किया तथा परसेहर में लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज में
एक विशाल जनसभा को सम्वोधित किया। सभा के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पशुधन
विभाग जयशंकर पाण्डेय नंे कांग्रेस व भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह कभी गरीबो
की बात नही करते यह पूँजीपतियांे के हितांे की बात करते हंै केवल समाजवादी पार्टी ही
गरीब किसान, खेतिहर मजदूर, मुसलमानों व व्यापारी की बात करती है। लालपुर, इमलीखेडा,
बीरमपुर, सिरसा नकारा, नावालापुर, मांझा, परसेहरा, गरगढिया, अमानतपुर, सरेली, डहर,
मनेशपुर, कुडकुआ, वीरपुर, पदयात्रा का रात्रि विश्राम कस्ता में हुआ।
जनसम्पर्क के दौरान पार्टी प्रत्याशी आंनद भदौरिया नें गावं गावं में आगे बढकर
लोगो के दुख दर्द जानकर लोगांे की समस्यायंे सुनी। जनता ने सपा सरकार द्धारा किये जा
रहे लोककल्याणकारी कार्यांे के लिये नेताजी को बधाई दी। आनन्द भदौरिया के साथ पदयात्रा व सभाओ में अजय पाल यादव, विजय
पाठक, राम पाल यादव, अजय सिंह जिलाअध्यक्ष, अब्बास नकवी, सगीर आलम रामकैलाश यादव आदि
लोग साथ रहे।
Post a Comment