मतदाता जागरुकता दिवस कार्यक्रम आयोजित





लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र मे नेहरू युवा केन्द्र शाहपुरराजा के तत्वावधान में नगर के मोहल्ला शुक्लापुर में तहसील स्तरीय मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। जागरूकता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुल्तान अशरफ सिददीकी व विशिष्ट अतिथि सीओ अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख भगवानदास बाजपेई नें की।

कार्यक्रम में आये मतदाताओं को सम्वोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुल्तान अशरफ सिददीकी नें कहा कि देश को मजवूत व शक्तिशाली बनाने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस अभियान में भाग लेकर अपना वोटर कार्ड अवश्य बनवायें। उन्हों नें युवाओं से विशेष रूप से इस अभियान में शामिल होनें की अपील की। विशिष्ट अतिथि सीओ एसी श्रीवास्तव नें कहा कि लोकतन्त्र में युवाओं की अहम भूमिका है अतः आप वढचढ कर इस अभियान में भाग लें जिससे देश मजवूत हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भगवानदास वाजपेई नें इस अभियान को गांव गांव तक पहुचानें की अपील की। कार्यक्रम को सच्चिदानन्द राय नें भी सम्वोधित किया। इससे पूर्व अतिथिओं का स्वागत इैज अलंकरण कर नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं नें किया। कार्यक्रम का संचालन शचीन्द्र दीक्षित नें किया। कार्यक्रम में सत्यदेव वाजपेई, पिंकू सिंह, गोपाल दीक्षित, रामप्रकाश दीक्षित, अनूप वाजपेई व श्याम विहारी लाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم