लखीमपुर-खीरी। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला में महिला चिकित्सक
की तैनाती न होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चले कि कई वर्षो से गोला सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र जो कि जिले में प्रसव केन्द्र भी घोषित किया जा चुका है सिर्फ एक
चिकित्सक डा ज्योति मेहरोत्रा की तैनाती थी और दिन से लेकर रात में इमर्जेन्सी तक का
कार्यभार उनके कन्धों पर था। वैसे एक संविदा महिला चिकित्सक भी तैनात है किन्तु वह
सिर्फ दिन में रोगियों को देखने का काम करती है।
प्रसव केन्द्र घोषित होने के कारण
इस केन्द्र पर कम से कम तीन महिला चिकित्सक की तैनाती आवश्यक है किन्तु इन दिनों शासन
के द्वारा डा ज्योति मेहरोत्रा का स्ािातरंण शाहजहाँपुर हो जाने से सीएचसी सिर्फ नर्सों
के सहारे चल रहा है।
जबकि रात्रि के दौरान तमाम प्रसव रोगी महिलाओं का तांता लगा रहता है ऐसे में
महिला चिकित्सक की तैनाती न होने से रोगियों व उनके तीमारदारों को काफी दिक्कतों का
सामना करना पड़ता है। रोगियों ने सीएचसी में एमर्जेन्सी देखने के मद्देनजर महिला चिकित्सक
तैनात करने की मांग की है।
إرسال تعليق