थानाध्यक्ष मलिक की विदाई और रवीन्द्र का हुआ स्वागत





लखीमपुर-खीरी। काफी समय पहले ही गैर जनपद मेरठ के लिये स्थानान्तरित हुयें जनपद के सिंगाही थानाध्यक्ष योगेन्द्र मलिक को शुक्रवार के दिन पुलिस द्वारा रिलीव कर सिंगाही में नीमगांव के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार गौतम की तैनाती कर दी गयी है।

 शनिवार को उनके चार्ज लेने पर आज थाना परिसर में मलिक की विदाई तथा रवीन्द्र कुमार के स्वागत समारोह का आयेाजन स्टाफ द्वारा किया गया इस दौरान कसबा व क्षेत्र के सैकडों संभ्रान्त लोगो द्वारा पूर्व एसों को विदाई दी गयी। इस दौरान समारोह में भाग लेने आये क्षेत्र के प्रधानो व संभ्रान्त नागरिकों मलिक के मिलनसार व्यक्तित्व और न्यायप्रिय कार्यशैली के चलते सभी ने प्रशंशा की और कहा कि उनका व्यक्तित्व सबको याद रहेगा और  कार्यक्रम में मौजूद नवागत प्रभारी रवीन्द्र कुमार से इसी प्रकार की कार्य शैली की अपेक्षा की है।

 जिसकें बाद जहां एक ओर योगेन्द्र मलिक ने सबके सहयोंग के लिये आभार प्रकट किया गया वहीं रवीन्द्र कुमार ने मलिक से ज्यादा सहयोंग करने का आश्वासन दिया गया गया है । इस दौरान पूर्व चेयरमैन मोहम्मह कयूम, प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रहलाद भार्गव, प्रधान भेडौरा श्रीराम सिंह, डा एम आर सेठी, पूर्व प्रधान पे्रमपत दिवाकर, दुर्गा प्रसाद, व्यापारी नेता राजू गुप्ता, सपा नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, एस आई बालेश्वर यादव, रामदास वर्मा, सुनील कुमार सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक व पुलिस स्टाफ ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Post a Comment

أحدث أقدم