लखीमपुर-खीरी। काफी समय पहले ही गैर जनपद मेरठ के लिये स्थानान्तरित हुयें
जनपद के सिंगाही थानाध्यक्ष योगेन्द्र मलिक को शुक्रवार के दिन पुलिस द्वारा रिलीव
कर सिंगाही में नीमगांव के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार गौतम की तैनाती कर दी गयी
है।
शनिवार को उनके चार्ज लेने पर आज थाना
परिसर में मलिक की विदाई तथा रवीन्द्र कुमार के स्वागत समारोह का आयेाजन स्टाफ द्वारा
किया गया इस दौरान कसबा व क्षेत्र के सैकडों संभ्रान्त लोगो द्वारा पूर्व एसों को विदाई
दी गयी। इस दौरान समारोह में भाग लेने आये क्षेत्र के प्रधानो व संभ्रान्त नागरिकों
मलिक के मिलनसार व्यक्तित्व और न्यायप्रिय कार्यशैली के चलते सभी ने प्रशंशा की और
कहा कि उनका व्यक्तित्व सबको याद रहेगा और
कार्यक्रम में मौजूद नवागत प्रभारी रवीन्द्र कुमार से इसी प्रकार की कार्य शैली
की अपेक्षा की है।
إرسال تعليق