लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मोहम्मदी क्षेत्र मे बीती रात नगर के मोहल्ला बाजार
गंज में स्थित लाला ज्वालाप्रसाद अजय कुमार ज्वैलर्स की दुकान में अज्ञात चोर नकब लगाकर
दुकान में रखी चांदी व नगदी लेकर फरार हो गये। पुलिस नें प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के मो बाजार गंज में अजय रस्तोगी पुत्र ज्वालाप्रसाद
रस्तोगी की सोनें चांदी की दुकान है। मंगलवार की शाम को अजय कुमार रोजाना की तरह अपनी
दुकान वन्द कर अपने घर चले गये। अगले दिन उनके पडोसी किराना व्यवसायी प्रमचन्द्र राठौर
जब अपनी दुकान पर गये तो उन्हों नें अपनी दुकान के ताले टूटे देखे तथा उनके पडोसी सुभाष
चन्द्र राठौर की दुकान में सेंध लगी देखी।
अजय रस्तोगी नें जब अपनी दुकान खोलकर देखी तो उनकी दुकान में भी चोरों नें
नकव लगा कर हाथ साफ कर दिया थां। पुलिस को दी गई तहरीर में अजय कुमार नें वताया कि
चोर उनकी दुकान से दो किलो चांदी तथा 2 हजार रू नगद चोरी कर ले गये है। सूचना पर सीओ
मोहम्मदी नें घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस नें अजय कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट
दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Post a Comment