जितिन ने मैगलगंज रेलवे स्टेशन पर कराया तीन एक्सप्रेस ट्रेनो का स्टापेज





लखीमपुर-खीरी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने धौरहरा लोकसभा के लोगों को नववर्ष का उपहार देते हुए मैगलगंज कस्बे के रेलवे स्टेशन के जननायक, जनसेवा और जम्मूतवी (मौर्यध्वज) एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज करा दिये है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने बताया कि धौरहरा लोकसभा के लोगों को अमृतसर तथा जम्मूकश्मीर जाने-आने के लिए ट्रेन यातायात के लिए दूसरे जगहों पर जाकर ट्रेन पकड़नी होती थी गत दिनों केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से क्षेत्र के सिक्ख समुदाय के लोगों ने भी उपरोक्त ट्रेनों के स्टापेज मैगलंगज कराने की मांग की थी जिस पर कार्यवाही करते हुए केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने केन्द्रीय रेल मंत्री मल्लिका अर्जुन खरगे से मिलकर धौरहरा लोकसभ क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के देखते हुए जननायक, जनसेवा और जम्मूतवी (मौर्यध्वज) एक्सप्रेस ट्रेनों अप-डाउन स्टापेज मैगलगंज स्टेशन पर बनाने की मांग की।

 जिस पर केन्द्रीय रेलमंत्री मल्लिका अर्जुन खरगे ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उपरोक्त तीनों ट्रेनों के मैगलगंज स्टेशन पर जननायक एवं जनसेवा को दिनांक 01 जनवरी, 2014 से और जम्मूतवी (मौर्यध्वज) एक्सप्रेस को 05 जनवरी, 2014 से स्टापेज बनाने का आदेश पारित कर दिया है। केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा मैगलगंज से जम्मूकश्मीर और अमृतसर (पंजाब) जाने वाले लोगों के साथ ही देश के विभिन्न महानगरों को ट्रेन यातायात से धौरहरा को जोड़ दिया है इससे यहां के लोगों को देश के विभिन्न प्रमुख शहरों में जाने-आने में सुविधा होगी।

पी सी सी सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने धौरहरा लोकसभा में गैस कनेक्सन, सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही क्षेत्र में स्कूल खुलवाने के बाद अब धौरहरा के लोगों के लिए मैगलगंज रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी तथा जननायक और जनसेवा जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज कराकर धौरहरा को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ दिया है अब धौरहरा के लोगों को खासतौर से सिक्ख भाइयों को पंजाब जाने के लिए सीधे मैगलगंज से ट्रेन उपलब्ध होगी।

Post a Comment

أحدث أقدم