लखीमपुर-खीरी। एड्स की जानकारी ही इसका बचाव है। एड्स रोगी से हाथ मिलाने,
साथ में खाना खाने आदि से यह रोग नहीं फैलता है। असुरक्षित यौन सम्बन्ध, एक ही सिरेंज
का कई लोगों के लिये प्रयोग करने आदि से इस रोग के होने की प्रबल सम्भावना रहती है।
इसलिये यह आवश्यक है कि बचाव की जानकारी प्रत्येक को होनी चाहिये।
यह बात समग्र विकास सेवा समिति द्वारा
आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी के दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक
सक्सेना ने कही। समिति के प्रदेश सचिव सत्येन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि एड्स रोगी
के प्रति हमें भेद-भाव का रवैया नहीं अपनाना चाहिये। इन्जेक्शन लगवाते समय नई सिरेंज
का ही प्रयोग करें तथा नाई की दुकान पर शेव बनाते समय हमेशा नई ब्लेड का प्रयोग करना
चाहिये।
Post a Comment