लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के लखीमपुर इण्डस्ट्रियल एरिया मे स्थापित दूरदर्शन
केन्द्र से आज दोपहर एफ एम रेनबो प्रसारण का उदघाटन खीरी के सांसद जफर अली नकवी ने
किया।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता
को सम्बोधित करते हुए श्री नकवी ने कहा कि लखनऊ के बाद लखीमपुर खीरी दूसरा ऐसा जनपद
है जहां एफ एम रेनबो का प्रसारण शुरु हुआ है। खीरी के बाद रायबरेली से भी शीघ्र रेनबो
का प्रसारण शुरु हो जायेगा। उन्होने कहा कि दस किलोवाट क्षमता के स्थापित टावर से जनपद
का 80 किलोमीटर
क्षेत्र रेनबो प्रसारण से गूंजेगा।
अभी तक यहां के लोग विधि भारती का
आनन्द ले रहे थे परन्तु रेनबो प्रसारण के बाद विविध भारती प्रसारण आज से बंद कर दिया
गया है। श्री नकवी ने कहा कि रेनबो प्रसारण मे संगीत के अलावा स्वास्थ्य, महिलाओं के
कार्यक्रम, शिक्षा सम्बन्धी जानकारी के साथ ही प्रत्येक घण्टे पर समाचार भी प्रसारित
किये जायेंगे।
Post a Comment