पुलिस भर्ती परीक्षा मे कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डी0एम0





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल की अध्यक्षता मे कलेक्टेट सभाकक्ष मे पुलिस भर्ती हेतु बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होंने बताया कि उ प्र पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रारम्भिक परीक्षा दिनांक 15.12.2013 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक जनपद के 65 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

 उक्त परीक्षा केन्द्रों को नकल विहीन निर्विघ्न सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु 65 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसको 32 सेक्टरों मे विभाजित किया गया है तथा 65 पर्यवेक्षको की नियुक्ति किया गया है, इसमे 32 सेक्टर मजिस्टे टो को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 03पर्यवेक्षक/03 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अलग से आरक्षित रखा गया है। उक्त परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए उड़न दस्तों की भी व्यवस्था की गयी है।

 उक्त परीक्षा मे अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, डीएम ने कहा कि सभी तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट नकल विहीन परीक्षा करायेंगे इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्ती जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post