लखीमपुर-खीरी। सपा सरकार हर मुद्दों पर चारों खाने चित हो गई है। किसान हो
या व्यापारी हर वर्ग के लोग इस सरकार में परेशान है। जिस तरह से कांग्रेस का पूरे देश
में सफाया हो गया है। इसी तरह यूपी में सपा व कांग्रेस का नामोनिशान मिट जायेगा।
यह बात बहुजन समाज पार्टी के एमलसी आरएस कुश्वाहा ने जनपद के निघासन क्षेत्र
मे स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता मे कही। उन्होने कहा कि
प्राइवेट चीनी मिलों के समय से न चलने से किसान गन्ने की बुवाई नहीं कर सका है। किसानों
का पिछले वर्ष का बकाया भुगतान चीनी मिलों के न देने से किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच
गया है। सरकार गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर चुप्पी साधे बैठी है।
उन्होने एमलसी निधि से कराये गये कार्यों को को गिनाते हुये कहा कि पूरे जिले
में विद्युतीकरण के अलावा, नल, खडंजा, सड़क आदि बनवाई गई है। सबसे अधिक विद्युतीकरण
का कार्य विधान सभा निघासन के गांव भंगैया चाट, सेमरा बाजार, दुलही पुरवा, छोटी बल्लीपुर,
कुल्हौरी, करमू पुरवा, चमरौधा, शंकर पुरवा, बस्तीपुरवा, जगनपुरवा, सिंहौना, बस्तीपुरवा
आदि में कार्य की मंजूरी मिल गई है। शीघ्र ही कार्य शुरू हो जायेगा। इस दौरान प्रधान
संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद भार्गव, सफीक मुखिया, बाग सिंह, संजय, रामदुलारे आदि
लोग मौजूद रहे।
Post a Comment