वोट फार इण्डिया के लिए डा0 इरा ने किया दौरा





लखीमपुर-खीरी। आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति सदस्य डा इरा श्रीवास्तव ने वोट फार इण्डिया के लिए खीरी लोकसभा की धौरहरा नगर पंचायत का दौरा किया एवं धौरहरा के मठ मन्दिर मे आयोजित भागवत मे भाग लिया।

भ्रमण के दौरान उन्होने वोट फार इण्डिया व नरेन्द्र मोदी के बारे मे आम जनमानस से चर्चा की कि भारत आर्थिक, साम्प्रदायिकता एवं सीमा की सुरक्षा मे कांगे्रेस व सपा की तुष्टिकरण की नीतियों के कारण असुरक्षित है। डा इरा ने कहा कि देश की विषम परिस्थितियों मे हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि 2014 मे देश की कमान नरेन्द्र मोदी के हाथो मे सौपकर देश को सर्वशक्तिमान बनायें।

भ्रमण के दौरान किशन बाजपेई कन्हैया जिला संयोजक मोदी फैन्स क्लब ने कहा कि आज देश की कमान मोदी के हाथो मे होती तो अमेरिका देवयानी राजनायिक प्रकरण उठाने का साहस नहीं कर सकता और अकबरुददीन ओवैसी जैसे लोग सवंधिान व समाज को ललकारने की हिम्मत न करते अतः मोदी लाओ देश बचाओ।

 भ्रमण के दौरान पीयूष श्रीवास्तव, सुनील दीक्षित, दुर्गेश, सुनील निगम, सुरेन्द्र निगम व भोला आदि लोग मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post