हरदोई। जनपद के थाना होसियापुर सुरसा क्षेत्र मे स्नातक में पढ रही एक
छात्रा ने इश्क मे अपने प्रेमी से मिलने हेतु परिजनो द्वारा डांटे जाने पर जहर
खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना
होसियारपुर सुरसा क्षेत्र के अंतर्गत आशा (काल्पनिक नाम) उम्र 18 वर्ष पुत्री मंगत
राम ने घर में जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करनी चाही। छात्रा की हालत गम्भीर
होते देख उसके घर वालो ने उसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय के एमरजेन्सी वार्ड
में भर्ती कराया।
परिजनो के अनुसार, छात्रा के
परिजनो ने उसे किसी लड़के से इश्क होने की बात पर उसे कई बार मना करने व डांटने के
कारण छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया, फिलहाल छात्रा को चिकित्सालय मे भर्ती
कराया गया हैै जहां उसका इलाज जारी है।
Post a Comment