ननद के घर गई महिला के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म





लखीमपुर-खीरी। जनपद के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के समीप एक गांव में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। महिला अपने पति के साथ अपनी ननद के घर भइया दूज के लिए आई थी। पीडित महिला ने दो युवको के विरूद्व असलहो की नोक पर बारी बारी दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुये थानें में तहरीर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहापुर के थाना खुटार के एक गांव की महिला अपने पति के साथ अपनी ननद के यहां मेहमानी में आई थी। रिश्तेदारी में आई पीडित महिला ने बताया कि वह अपनी ननद के घर के पास में स्थित बग्गर में करीब शाम 7 बजे गई थी तभी गांव के ही दो युवको ने उसे पकड कर खीच लिया तथा तमन्चा सटाकर बारी बारी दुष्कर्म किया शोर सुनकर उसकी ननद व पति तथा और लोग आ गये युवको ने उनकी भी पिटाई की तथा भाग निकले।

यही नही आरोपी युवको ने पहले थाने आकर झूठा मुकदमा भी लिखा दिया। वही थाना प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप ंिसह ने बताया कि आरोपी युवको व पीडित महिला की ननद के परिवार के बीच जमीनी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल जांच कर प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post