लखीमपुर-खीरी। नगर पालिका सभागार मे मोदी फैन्स क्लब की जिला स्तरीय विशाल
बैठक आयोजित की गई। जिसमे सभी विधानसभा प्रमुखों, विधानसभा कोर कमेटी को सख्त निर्देश
दिये गये कि मोदी फैन्स क्लब को नरेन्द्र मोदी की इच्छा के अनुसार लौह पुरुष सरदार
बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा हेतु लौह एकत्रित करे।
बैठक मे सभी जनमानस से मोदी फैन्स क्लब मे जुड़ने की अपील की गई। मोदी फैन्स
क्लब से जुड़कर व्यक्ति को अपनी राष्ट्रभक्ति प्रदर्शित करने का अच्छा मौका प्राप्त
होगा। बैठक मे डा आशीष कुमार सिंह मैसी भइया प्रदेश संरक्षक मोदी फैन्स क्लब ने कहा
कि देश प्रदेश मे तुष्टीकरण की इस व्यवस्था को खत्म करके स्वच्छ व सुदृढ राष्ट्र नरेन्द्र
मोदी का नेतृत्व दे सकता है। प्रदेश संयोजक संजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की षडयंत्रकारी
राजनीति के कारण पूरा देश भ्रष्टाचार व मंहगाई से जूझ रहा है। देश की सीमाये सुरक्षित
नहीं है। कांग्रेस ने षडयंत्र से डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी, व लाल बहादुर शास्त्री
जैसे ईमानदार व देशभक्त नेता की हत्या करवाई और अब नरेन्द्र मोदी के साथ षडयंत्र किया
जा रहा है।
बैठक मे मोदी फैन्स क्लब की जिला संरक्षक
व नगर पालिका परिषद लखीमपुर की अध्यक्षा डा इरा श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोग यदि मोदी
फैन्स क्लब के पदाधिकारी या सदस्य है तो मोदी जैसी निष्ठा, लगन, समर्पण, व विश्वास
दिखाना होगा। नरेन्द्र मोदी भाई के जन्म से लेकर अभी तक किये गये कार्य, त्याग व तपस्या
का वर्णन आमजनमानस तक पहंुचाये ताकि अधिक से अधिक लोग मोदी फैन्स क्लब से जुडे और
2014 मे देश की कमान नरेन्द्र मोदी को सौपे। क्लब के जिला संयोजक किशन बाजपेई ने कहा
कि कांग्रेस ने अपने चापलूस इतिहासकारों द्वारा नेहरु गांधी परिवारवाद का स्तुतिगान
करवाया और सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे महान राष्ट्रभक्त के कृतित्व को भुला दिया।
बैठक मे लखीमपुर विधानसभा अध्यक्ष
दीपक श्रीवास्तव, गोला विधान सभा अध्यक्ष जुगुल किशोर जयसवाल, निघासन विधानसभा अध्यक्ष
दया शंकर मौर्य, मथुरा प्रसाद भारती, शानू खान, प्रियंका शुक्ला, विक्रम पाण्डेय, विकास
गुप्ता, सुनील दीक्षित, अनुराग मिश्र व जितेन्द्र सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व तमाम
सदस्य मौजूद रहे।
إرسال تعليق