लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के थाना निघासन की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर
क्षेत्र के लुधौरी गांव से चीतल की खाल एक घर से बरामद कर दो लोगों को हिरासत में लिया
है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जुर्माना लेकर जमानत पर रिहा कर दिया।
दक्षिण रेंज लुधौरी के रेंजर रनवीर
मिश्रा ने बताया कि गांव लुधौरी में किसी ने बाघ की खाल होने की सूचना दी। वन विभाग
की टीम संग जब वहां पर पहुंचे तो परिवार वाले पुलिस व वन विभाग की टीम देखकर सकते में
पड गये। परिवार वालों को साथ में लेकर टीम ने छापामारी की तो घर के एक कमरे में बिना
विंडो लगी खिडकी के पास चीतल की खाल जमीन के एक कोने में पडी मिली।
टीम ने खाल के साथ में दो लगों को हिरासत में लिया है। पकडे गए लोगों ने अपना
नाम मनेजर, रामसिंह निवासी लुधौरी बताया है। रामसिंह ने ब्लाक प्रमुखी की रंजिश के
चलते विंडो के जरिए घर मेें चीतल की खाल फेंकने की बात पुलिस को बताई है।
إرسال تعليق