लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अखैराजपुर में
खेत की जुताई करते समय एक किसान को एक प्राचीन मूर्ति का सिर मिला। प्राचीन मूर्ति
का सिर मिलनें का समाचार फैलते ही मौके पर तमाम लोगों का मजमा लग गया। गांव वाले मूर्ति
के प्राचीन होनें का अनुमान लगा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के मोहम्मदी थाना क्षेत्र मे आदि गंगा गोमती
के किनारे बसे ग्राम अखैराजपुर में ग्राम मियांपुर निवासी अवतार सिंह व मंगल सिंह की
जमीन है। इन लोगों नें कुछ दिनों पूर्व खेत में पुराने पेडों की जडों को उखाडा था।
जडों को उखाडनें के बाद आज जब वह लोग अपने खेत को ट्रैक्टर से जोत रहे थे तब अचानक
उनकी नजर इस प्राचीन मूर्ति के सिर पर पडी। धड विहीन मूर्ति का सिर देखकर यह लोग अचम्भित
रह गये। देखते ही देखते मूर्ति का सिर मिलनें की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।
प्राचीन मूर्ति का सिर मिलते ही सैकडों
लोग मौके पर पहुंच गये तथा मूर्ति का सिर देखकर अपने अपने अनुमान लगानें लगे। ग्राम
वासियों के अनुसार पुराने समय में मूर्ति मिलनें के स्थान पर एक गांव बसा था। उसी समय
की यह मूर्ति हो सकती है। मूर्ति का सिर जो पत्थर पर उकेरा गया है काफी पुराना मालूम
देता है। अब यह तो पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि मूर्ति कितनी
पुरानी है तथा किस देवी देवता की है। फिलहाल समाचार प्रेषण तक किसी नें प्रशासन को
प्राचीन मूर्ति का सिर मिलनें के बारे में सूचना नहीं दी थी।
Post a Comment