हनुमान मंदिर मे बदमाशों का धावा, लूटा हजारो का माल





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र मे दुबहा क्रेशर के पास स्थित हनुमान मंदिर में चार बदमाशों ने धावा बोलकर मंदिर के पुजारी की पिटाई कर दानपात्र में रखी एक हजार की नगदी संग करीब तीस हजार का माल लूट लिया। पुजारी ने दो लोगों पर शंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

एसओ शिवगोपाल सिंह ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया था। प्रथम दृष्टया जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच कर कार्रवाही की जाएगी। थाना क्षेत्र के खैरहनी व दुबहा के मध्य स्थित क्रेशर के पास सड़क के उत्तर तरफ हनुमान जी का मंदिर है।

मंदिर के पुजारी उमराव दास ने बताया कि सोमवार की रात करीब दो बजे नकाबपोश चार बदमाशों ने मंदिर पर धावाबोल कर मंदिर के बाहर लगी सोलर लाइट का पैनल व बैट्रा खोल रहे थे। इसीबीच आहट सुनकर उमरावदास ने बैट्रा खोलने का विरोध किया। नकाबपोश बदमाशों ने उसे पकडकर जमकर पिटाई करते हुए दानपात्र में रखा एक हजार रूपया, बर्तन, बिस्तर सोलर लाइट का पैनल व बैट्रा खोल ले गए। सुबह तलाश करने पर बैट्रा दुबहा निवासी आलोक के खेत में पडा मिला।




Post a Comment

Previous Post Next Post