हरदोई। जिला कारागार मे बंद एक व्यक्ति की अचानक सीने मे दर्द होने के कारण
उसकी मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के पचदेवरा क्षेत्र के अंतर्गत भरखनी निवासी
उदयवीर 45 वर्ष जिला कारागार में हत्या के अपराध में 4 वर्ष से आजीवन कारावास की सजा
काट रहा था। अचानक उसके सीने मंे तेज दर्द हुआ। वह तड़पने लगा जेल प्रषासन ने जिला चिकित्सालय
में उक्त बन्दी को भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना परिवार वालों
को दी गयी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
वहीं दूसरी ओर जेल में बन्द थाना हरपालपुर
क्षेत्र में श्यामापुर जो कि फर्रूखाबाद हरदोई के बीच में है के निवासी राधे ष्याम
40 वर्श हत्या में सजा काट रहा हैं सोमवार षाम 3.30 बजे अचानक सीने में तेज दर्द उठा।
जेलर से शिकायत करने पर उपचार हेतु 2 बंदी रक्षको के साथ जिला चिकित्सालय भेजा
गया। दर्द के कारण बन्दी का बुरा हाल था। चिकित्सको की लापरवाही के चलते कल एक बन्दी
स्वर्ग सिधार गया। समाचार प्रेषण तक दूसरे बन्दी का ईसीजी तक न हो सका था।
Post a Comment