लखीमपुर-खीरी। जनपद की मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदमापुर मे गाव के
ही तीन लोगो ने एक युवती के घर मे घुसकर उसके कपडे फाडकर दुष्कर्म का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के
ग्राम गदमापुर की एक 19 वर्षीय युवती 6 नवम्वर की रात 8 बजे खाना बना रही थी उस दिन
उसके पिता किसी काम से मितौली गये थे और वह घर पर अकेली थी। आरोप है कि तभी गांव के
नरवीर, अरविंद व रामीन शराब के नशे में धुत होकर घर के अन्दर घुस आये। युवती ने उन
लोगों से घर से बाहर जाने को कहा तो तीनों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और अश्लील हरकत
करने लगे, युवती द्वारा विरोध करने पर नरवीर ने युवती के कपड़े फाड दिए और उसे ज़मीन
पर गिरा दिया।
युवती के चिल्लाने पर गांव केे लोग मौके पर आ गये औैर ग्रामीणों के ललकारने
पर उक्त दबंग किशोरी को गालियां व जान से मारनंे की धमकी देकर भगने लगे और जाते जाते
यह भी कह गये कि आज तो ग्रामीणों ने बचा लिया अगली बार नहीं बचोगी। युवती ने पुलिस
को तहरीर दे दी हैं किन्तु समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
Post a Comment