सुरक्षा संचेतना मेला मे दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां





लखीमपुर-खीरी। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के तत्वाधान मे स्थानीय वीर गैस एजेन्सी, खीरी राइस मिल व राज इन्टरप्राइजेज के द्वारा किचन की सुरक्षा परिवार की सुरक्षा के तहत पृथ्वीराज केसरी इण्टर कालेज के प्रांगण मे सुरक्षा संचेतना मेला का आयोजन किया गया। जिसमे एचपीसीएल के कलाकारों द्वारा विभिन्न नाटकों, व कविताओं के माध्यम से आम जनमानस को सुरक्षा के उपाय सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

सुरक्षा संचेतना मेले मे तरह तरह के खेलों का आयोजन भी किया गया जिसमे भारी मात्रा मे छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए आकर्षक उपहार प्राप्त किये। एचपीसीएल द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक के जरिये सभी लोगों को गैस सिलेण्डर से लाभ व हानि दोनो के विषय मे जानकारी दी गई। एचपीसीएल के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय मे अधिकांशतः ऐसे मामले प्रकाश मे आ रहे है जिनमे गैस सिलेण्डर के सही दिशा मे न रखे होने के कारण व लोकल गैस पाइपो के प्रयोग के कारण आग लग जाती है जिससे जनहानि होने की सम्भावना बनी रहती है। उन्होने बताया कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी द्वारा लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए जगह जगह इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम मे लकी ड्रा मेले का प्रमुख आकर्षण बना जिसमे वीर गैस एजेन्सी के स्वामी अरुण सिंह, खीरी राइस मिल के जगदीश व राज इन्टरप्राइजेज के राम शंकर राज द्वारा लकी ड्रा कूपन निकाले गये जिनमे खमरिया निवासी सरनप्रीत कौर को प्रथम पुरस्कार गैस चूल्हा, लवकुश वर्मा निवासी कालाआम को प्रेशर कुकर व लखीमपुर के नसीम अहमद को द्वितीय, आदेश मिश्र को तृतीय पुरस्कार के रुप मे सुरक्षा होज पाइप प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त अवनीश मिश्रा समेत अन्य सात लोगों को सान्त्वना पुरस्कार भी वितरित किया गया। इस मौके पर तमाम छात्र छात्राओं समेत सैकड़ों की संख्या मे भीड़ दिखी।

Post a Comment

Previous Post Next Post