हरदोई। जनपद हरदोई में 12 नवम्बर 2013 को भारत सरकार की एक टीम निरीक्षण हेतु
दौरे पर आ रही है। समाज कल्याण विभाग से लाभान्वित पात्रों का कई स्थानों पर भौतिक
सत्यापन करेगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार भारत सरकार की एक टीम भौतिक निरीक्षण हेतु
कई ब्लाकों में जाकर भौतिक वृद्धावस्था पेंशन समाज कल्याण द्वारा चलायी जा रही जनहित
की योजनाओं का निरीक्षण या सत्यापन किया जाना हैै।
जिसके लिए भारत सरकार की 5 सदस्यीय
टीम जिले की विकास खण्ड सण्डीला के गांव लूमामऊ, मवैया, मुसलमानन व सिकरोहरी एवं बिलग्राम
अकबरपुर, पौवामऊ, ढोनहापुर, म्युरा, संगैचामऊ एवं ब्लाक कोथावां मयंकलवेपुर व पुरवा
बाजीराव का तीन दिनों तक अलग अलग तिथियों में भौतिक सत्यापन करेगी।
Post a Comment