शीघ्र ही लान्च होगी हिन्दी फिल्म ‘मुन्ना टाइगर‘





लखीमपुर-खीरी। भोजपुरी फिल्म तोहार लाल दुपट्टा व हिन्दी फिल्म सजनी सुपरहिट फिल्म देने के बाद फिल्म निर्देशक एमएफ कुरैशी शीघ्र ही इंडो नेपाल बार्डर स्थित निघासन तहसील में हिन्दी फिल्म मुन्ना टाइगर की लांचिग करने जा रहे है। इस फिल्म की कहानी जंगल पर आधरित है।

 फिल्म जगत में खीरी जिले का नाम रोशन करने वाले निर्देशक एमएफ कुरैशी व फिल्म निर्माता एम नईम से हुई पत्रकारवार्ता में बताया कि करीब छह साल पहले फिल्म अभिनेता राजबब्बर की पार्टी जनमोर्चा का विज्ञापन देने के बाद उन्होने छोटे पर्दे की फिल्म सजनी बनाया। सजनी ने खीरी जिले समेत बहराइच, बलिया, गोरखपुर व बनारस, मऊ आदि स्थानों पर धूम मचाकर सुपरहिट रही। उसके बाद दूसरी भोजपुरी फिल्म तोहार लाल दुपट्टा भी दर्शकों को खूब भाई।

उसके बाद उन्होने मुन्ना टाइगर फिल्म की सूटिंग फूलबेहड, भीरा, पलिया, थानाक्षेत्र के कई स्थानों पर सूट की गई। इस लघु फिल्म के नायक शकील व नायिका सीमा तिवारी है। इसके अलावा शादाब खान, अमित मिश्रा, राजू दीवाना आदि लोग शामिल है। विलेन का किरदार शादाब खान ने बखूबी निभाया है। फिल्म की कहानी दोस्तों पर आधारित है।

दोस्त लोग जंगल में पिकनिक मनाने जाते है। वहां पर शेर उन पर हमला बोलता है। शेर के हमले से नायक अपने दोस्तों को बचाता है। उन्होने बताया कि सिंगाहा में इस फिल्म की लांचिंग जोरदार तरीके से दिसम्बर में की जाएगी।
               

Post a Comment

أحدث أقدم