लखीमपुर-खीरी। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त
रखने के लिए पुलिस अधीक्षक खीरी ने पुलिस मोहकमे मे थोड़ा फेरबदल किया है।
पुलिस प्रवक्ता
के अनुसार पुलिस अधीक्षक खीरी प्रशांत कुमार ने शेष नारायण पाण्डेय को पुलिस लाइन्स
से प्रभारी चैकी बिजुआ, योगेन्द्र कुमार सिंह को प्रभारी चैकी बिजुआ थाना भीरा से पुलिस
लाइन्स, राम बक्श मिश्रा को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चैकी जेल गेट कोतवाली सदर व धर्मपाल
यादव को पुलिस लाइन्स से थाना मैलानी, प्रभाकर तिवारी को पुलिस लाइन्स से थाना तिकोनिया
तथा प्रेम शंकर को पुलिस लाइन्स से थाना भीरा स्थानान्तरित किया है।
Post a Comment