भाजपा की बैठक मे मोदी की रैली पर चर्चा





लखीमपुर-खीरी। जनपद की मोहम्मदी विधान सभा क्षेत्र मे भाजपा नगर मंडल की बैठक स्थानीय बालविद्या मंदिर में नगर अध्यक्ष ज्योतिर्मय वरतरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 8 नवम्वर को नरेन्द्र मोदी की बहराइच में होनें वाली रैली में नगर से अधिक संख्या में लोगों को जाने हेतु प्रेरित करने व बसेे तथा छोटी गाडियों के संयोजन पर चर्चा हुई।

नगर अध्यक्ष ज्योतिर्मय वरतरिया नें अपने संवोधन में कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने की अपील की तथा जिले की बिजुआ चैकी के सिपाहियों की पिटाई से एक दलित युवक की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि अत्याचारी, अन्याई व हृदय विहीन प्रदेश सरकार के अन्त का समय नजदीक आ गया है। जनता को इस सबसे निजात सिर्फ भाजपा ही दिला सकती है।

बैठक का संचालन महामंत्री रवि प्रकाश शुक्ल नें किया। बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा, महामंत्री कोविद वर्मा, शोभित मेहरोत्रा, आशीष त्रिवेदी, शिवम गुप्ता, उदित शुक्ला, गौरव मेहरोत्रा, दिनेश गुप्ता, दिवाकर रस्तोगी, सुशील वर्मा, विपिन श्रीवास्तव, नितिन गुप्ता, सतीश गुप्ता, विपुल गुप्ता, अनूप अग्निहोत्री, कुलदीप मिश्रा, सौरभ रस्तोगी, रजनीश वाजपेई, प्रदीप सिंह, रीतेश शुक्ला, रणधीर श्रीवास्तव, आनन्द निगम, रमाकान्त द्विवेदी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Post a Comment

أحدث أقدم