डीएम ने औचक निरीक्षण कर अधीनस्थो को दिये निर्देश





लखीमपुर-खीरी। डीएम गौरव दयाल ने तहसील व ब्लाक निघासन का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने तहसील में फैली गंदगी को देखकर बिफर पडे।

उन्होने एसडीएम को तहसील परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। चीनी मिल से वापस लौटते समय डीएम तहसील पहुंचे। उन्होने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण करने के बाद रिकार्ड रूम, आरके कार्यालय को भी देखा। डीएम ने फाइलों के रखरखाव के बारे में भी लोगों को अवगत कराया। तहसील में गंदगी देखकर वह नाराज हो गए। उसके बाद उन्होने तहसील परिसर को साफ कराने के निर्देश एसडीएम डीपी पाल को दिया।

तहसील का निरीक्षण करने के बाद डीएम ब्लाक पहुंचे। वहां ब्लाक का निरीक्षण करने के बाद बीडीओ तेजवंत कुमार से बातचीत की। इस दौरान तहसीलदार रामऔतार, नायब तहसीलदार रामनरायन के अलावा जेई पीपी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post