छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली





लखीमपुर-खीरी। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत जनपद की मोहम्मदी तहसील मे युवा व महिला मतदाताओं का मतदाता सूची में जेन्डर रेशियो बढाने के उद्देश्य से स्थानीय जेपी इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं नें मतदाता जागरूकता रैली नगर में निकाली।

रैली का प्रारम्भ जेपी कालेज से हुआ तथा रैली नगर में बरबर चैराहा, रामलीला चैराहा व मुख्य बाजार होती हुई पुनः जेपी इण्टर कालेज में आकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से युवा व महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवाने का संदेश दिया गया।

रैली में छात्र-छात्राओं के अलावा कालेज के अध्यापक, खण्ड शिक्षाधिकारी, तहसीलदार दशरथ कुमार, नायब तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post