लखीमपुर-खीरी। जनपद के मितौली ब्लाक के ग्राम खुर्दा में दुर्घटना में मृत
दस लोगों को तथा लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती घायल छः लोगों को घटना के दो दिन बीतने
के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार कोई सहायता राशि न दिये जाने की जानकारी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को मिली, इस पर केंद्रीय मंत्री
जितिन प्रसाद ने तत्काल जिले के कांग्रेसजनों से पीड़ित परिवारों को सहायता राशि दिये
जाने हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्देश दिया।
केंद्रीय मंत्री के निर्देशानुसार आज सायं 03.00 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय
पर जनपद के कांग्रेसजन एकत्रित हुए और जिला कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी
को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन, उप जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर दुर्घटना में
मृत प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को दस-दस लाख
रूपए तथा दुर्घटना में घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक लाख रूपए तत्काल दिये जाने
की मांग की तथा यह भी कहा कि यदि शीघ्र की जिला प्रशासन द्वारा सहायता राशि नही दी
गयी तो कांग्रेसजन आन्दोलन करेंगे जिसकी जुम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन से पूर्व कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष इकबाल
अहमद खां ने कहा कि ऐसी घटना हुई है जिससे खुर्दा गांव के कई परिवारों के सिर से कमाने
वालों का साया हट गया है ऐसे में जिला प्रशासन को तत्काल सहायता राशि देनी चाहिए। पी
सीसी सदस्य रवि प्रताप सिंह ने कहा कि इस घटना में कई परिवार ऐसे है कि जिनके परिवारों
में दो लोगों की मृत्यु हुई है तथा परिवार के सदस्य घायल भी हुए है ऐसे परिवारों के
सामने घायलों को इलाज कराना तथा परिवार का भरण-पोषण करना बड़ी समस्या है जिला प्रशासन
को तुरंत सहायता राशि पीड़ित परिवारों को दे देनी चाहिए थी।
पीसीसी सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने
कहा कि पीड़ित परिवार इलाज कराना तो दूर की बात है घर चलाने में ही असमर्थ है जिला प्रशासन
यदि तत्काल खुर्दा के पीड़ित परिवारों को सहायता राशि तत्काल नही देता है तो जिले के
कांग्रेसजन खुर्दा के पीड़ित परिवारों के लिए शीघ्र जिले पर धरना प्रदर्शन करेंगे और
जब तक पीड़ित परिवारों को सहायता राशि नही मिल जाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेेस जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, इरफान किदवई, उपाध्यक्ष
संजय चैधरी, मनीष सिंह, सुजीता कुमारी, मीना मिश्रा, आशुतोष पाण्डेय, रवि तिवारी, अली
बहादुर, नवीन पाण्डेय अध्यक्ष धौरहरा युवक कांग्रेस, कामिल खान उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस
कस्ता विधानसभा, वीरेन्द्र अवस्थी, कल्लू खां, रामदुलारे सिंह, राजकिशोर, संदीप कुमार,
शान्ति प्रसाद, ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
إرسال تعليق