लखीमपुर-खीरी। जनपद के सिंगाही कस्बे के फुटबाल ग्राउड पर अखिल भारतीय महिला
फुटबाल टूर्नामेंट का उघघाटन मैच उ प्र वर्सेज हरियाडा के मध्य खेला गया। उत्तर प्रदेश
की टीम ने दो गोल मारकर बिजय हासिल की। सिंगाही के खेल मैदान पर अखिल भारतीय महिला
फुटबाल टूर्नामेंट का उदघाटन अपर पुलिस अधिक्षक बालेन्दु भूषण सिंह ने फिता काट कर
किया।
इसके बाद सिंगाही पब्बिलक स्कूल के
नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शुभ संकेत देने वाले पंक्षी कबूतर
उडाये गये। इस अवसर पर लोक प्रिय न्रत्य थारुकन्ह बजादो बसुरीया पर बेलापरसुआ से आयी
थारुओ की एक टोली ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त
कर फुटबाल मे किक मारकर मैच षुरु किया गया। उदघाटन मैच उ प्र वर्सेज हरियाणा के मध्य
फुटबाल मैच खेला गया मैच के पहले हाफ मे उत्तर प्रदेश की टीम ने बिपक्षी टीम पर खेल
के पहले हाफ में 12 वें मिनट पर रुपाली ने एक गोल करके अपनी टीम को बढत दिला दी।
गोल करने के लिये संर्घष कर रही हरियाणा की टीम कडी मशक्कत कर रही मुकाबला बराबर करने का प्रयास
करती रही लेकिल कोई गोल नही कर पाई। इसी बीच उत्तर प्रदेश की टीम की खिलाडी शाक्षी
ने दुसरा गोल खेल के 23 वें मिनट में करके हरियाणा के जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया।
दबाव में आई हरियाण की टीम खेल के अेतिम सयमय तक गोल करने का प्रयास करती रही लेकिन
गोल नही कर सकी और यू पी की टीम ने उद्रघाटन मैच 2-0 सेे जीत लिया। इस मौके पर मुख्य
अतिथि एएसपी बालेन्दू भुषण सिंह ने सिंगाही में हो रहे फुटबाल टूर्ना मेंट की सराहना
करते हुये कहा कि आज के परिद्रश्य में महिलाओं का योंग दान काफी हद तक हुआ है।
ऐसे खेलो से महिलाओ का हौसला बढेगा और खेल की प्रतिभाये निखर कर देश
का नाम रोशन करेगी। नगर पंचायत ईओ, अतिरिक्त एस डी एम प्रवीण कुमार ने कहा कि
टूर्नामेंट के महामंत्री मो कय्यूम ने सिंगाही जैसी छोटी जगाह में इतना बडा टूर्नामेंट
करना बडी बात हेै। इस मौके पर प्रदीप पुरवार, निघासन सीओ यूपी सिंह ,मो हारुन अब्बुल
उस्मान, राजू गुप्ता सर्बेश गुप्ता, मो सलीम श्रीराम सिंह, अमनदीप सिंह प्रहलाद भार्गव,
प्रेम पति, जोग्रेन्द्र शाक्य, बब्लू गुप्ता, मतलूब खंा सहित करीब बीस हजार फुटबाल
प्रेमी मौजूद रहे।
Post a Comment