लखीमपुर-खीरी। शासन द्वारा जनता की शिकायतों को सुन कर उनका मौके पर ही
निस्तारण करने की नीति के तहत आयोजित किये जाने वाले तहसील दिवस एक औपचारिकता बन
कर रह गये है। तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण का प्रतिशत इतना कम
है कि जनता का विश्वास इन तहसील दिवसों से उठता जा रहा है।
जनपद के मोहम्मदी ब्लाक सभागार
में उपजिलाधिकारी सुल्तान अशरफ सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में
कुल 83 शिकायतें दर्ज की गईं। किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
तहसील दिवस में चकवन्दी विभाग की 37, राजस्व विभाग की 31, पुलिस विभाग की 7, विकास
विभाग की 3 बन विभाग की 2, शिक्षा, विद्युत व पंचायतराज विभाग की एक-एक शिकायत
सहित कुल 83 शिकायतें दर्ज की गयी।
किसी भी शिकायत का मौके पर
निस्तारण नहीं किया जा सका। इस अवसर पर सीओ अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, प्रभारी
निरीक्षक डीपी सिंह, तहसीलदार दशरथ कुमार, सीओ चकवन्दी एसपी सिंह सचान, एसडीओ
हाइडिल सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
إرسال تعليق