अट्ठाइस गौवंशीय पशु बरामद, तस्कर फरार





लखीमपुर-खीरी। जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने अट्ठाइस गौवंशीय पशुओं को बरामद करने का दावा किया है जबकि गौवंशीय पशुओ की तस्करी करने वाले आरोपी हमेशा की इस तरह इस बार भी पुलिस के सामने से फरार हो गये। पुलिस के मौके पर पहंुचने से पहले ही या मौके पर पहंुचने के बाद उनके सामने से आरोपियों का हमेशा फरार हो जाना यह एक संयोग की बात है या फिर......।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली सदर क्षेत्र मे उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह चैकी प्रभारी महेवागंज मय हमराही फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि ग्राम बैठनापुर के पास टिडुई तिराहे पर कुछ व्यक्ति गोवंशीय पशुओं को डी सी एम में क्रूरतापूर्वक ले जा रहे हैं, इस पर जब पुलिस बताये गये स्थान पर पहुंची किन्तु पुलिस के पहंुचने के पूर्व ही पुलिस को आते देख वाहन चालक व उस पर सवार व्यक्ति डी सी एम को छोड़कर भाग निकले, पुलिस ने डी सी एम की तलाशी के दौरान उसमें से 18 गायों को बरामद किया। पुलिस ने बरामद पशुओ को गांव वालों के सुपुर्द कर दिया गया व डी0सी0एम0 नं0 यूपी0 24 एच 5013 को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।

इसी तरह थाना मैंगलगंज क्षेत्र मे उपनिरीक्षक बी पी सिंह ने मय हमराही बल के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम औरंगाबाद के पास से एक पिकअप में से 08 गाय व 02 मृत गाय बरामद की मृत गाय को डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद उनका अन्तिम संस्कार कर तथा जीवित गायो को गांव वालो के हवाले कर अज्ञात लोगों के विरूद्ध गेावध निवारण के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post