कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न





लखीमपुर-खीरी। जनपद के मोहम्मदी नगर में ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक ब्लाक अध्यक्ष अवधेश चन्द्र दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल व जिला कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार पासवान ने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत से कम से कम दो व्यक्ति अनिवार्य रूप से रखे जाये महिला कार्यकत्री 30 प्रतिशत तक कमेटी में रहना आवश्यक है। अल्पसंख्यक व दलित भाईयों को भी बराबरी का भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है।

नगर अध्यक्ष प्रद्युमन मिश्र ने कहा कि जुझारू व संघर्षशील कार्यकर्ता को सम्मान जनक पद दिया जायेगा। इस अवसर पर अम्बिका प्रसाद अवस्थी, रवि शुक्ला, अनुज पाण्डेय, कुलदीप सिंह, बलराम बरूण, मदन सिंह, सरफराज , जाकिर अली, राजीव कुमार मिश्र आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم