लखीमपुर-खीरी। जनपद की कोतवाली तिकुनियां के गांव रायपुर में दबंगों द्वारा
जबरन धान का पुलाव उठाने को लेकर हुए विवाद में दबगो ने खेत स्वामी की लाठी डंडों से
पिटाई कर दी जिससे घायल वृद्व की इलाज के बाद सीएचसी में मौत हो गई। पुलिस ने शव को
कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तिकुनियां कोतवाली के गांव रायपुर
निवासी शिवकुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को मेरे पिता शंकर लाल अपने खेत में लगा
धान का पुआल देखने गए थे। इसी बीच गांव के ही चार दबंग आये और जबरन धान का पुआल भरने
लगे। शंकर लाल ने मवेशियों का हवाला देकर धान भरने से मना किया। नाराज दबंगों ने उसे
पकड लिया और उसकी पिटाई करने लगे। लाठी डंडों से पिटाई करने के बाद शंकर लाल को मरणासन्न
स्थित में छोड़कर दबंग धान का पुआल लेकर चले गए। काफी देर शंकर लाल को जब होश आया तो
वह घर गया। शंकर लाल ने दबंगों ने की शिकाएत कोतवाली में करते हुए तहरीर दी। पुलिस
ने पीली पर्ची काटकर कर्तव्यों से इतिश्री कर ली। पिटाई से घायल शंकर को पीएचसी में
भर्ती कराया। हालत खराब होने पर उसे निघासन सीएचसी में रेफर किया। इलाज के दौरान सोमवार
रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई।
परिवार के शिवकुमार ने गांव के ही
चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। मृतक के मंझले बेटे शंकर ने बताया कि
दबंगों द्वारा पिटाई करने की शिकायत करने के बाद पीली पर्ची कटवाई थी। उस पर्ची पर
सत्तीदीन व जितेंद्र को जांच सौपी गई थी। चार रोज बीत जाने के बाद भी पुलिस ने जांच
करना तो दूर एनसीआर तक दर्ज नहीं की थी। रविवार की देर शाम मां कमला देवी ने सीओ से
शिकायत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मृतक शंकर लाल की पत्नी कमला देवी का आरोप
है कि यदि पुलिस एनसीआर दर्ज कर उनका सही से इलाज करवाती तो शायद मेरे पति की जान बच
जाती।
घटना के बाबत प्रभारी कोतवाली तिकोनिया अजय यादव से जानकारी लेने पर उन्होने
कहा कि सिपाही मौके पर नहीं गए इसके लिए जवाब तलब किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट
आने के बाद आरोपियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की ली जाएगी।
إرسال تعليق