उधार के रुपये मांगने पर हसिया मारकर किया घायल





लखीमपुर-खीरी। जनपद की धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव सेमरी में उधारी के रूपया मांगने पर एक व्यक्ति को हांसिया मारकर घायल कर दिया गया।

घायल अवस्था में उसे पीएचसी रमिया बेहड में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव सेमरी निवासी माधौराम ने गांव के ही एक व्यक्ति को दो हजार रूपऐ उधार दिया था।

कई महीने बीत जाने के बाद जब उसे रूपया नहीं मिले तो वह शनिवार की सुबह रूपया मांगने उसके घर गया। नाराज उधारी वाले व्यक्ति ने उसके बांऐ हांथ पर हांसिया मारकर घायल कर दिया। सूचना के बाद भी पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post