लखीमपुर-खीरी। चार रोज पहले अधिवक्ता के गोली मारने के मामले में पुलिस ने
बेलरायां चीनी मिल उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह बब्बू समेत तीन लोगों को षडयंत्र रचने व दो
अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोपी बनाते हुये रिपोर्ट दर्ज की है। उधर
साथी वकील के गोली लगने से नाराज वकीलों ने एक दिवसीय हडताल कर न्यायिक कार्य से विरत
रहे।
ज्ञात हो कि शुक्रवार शाम जनपद की निघासन तहसील से अपना काम निपटाकर घर वापस
बाइक से जा रहे सिंगाही के वकील उमाकांत जायसवाल के उस समय बाइक सवार दो हमलावरों ने
गोली मार दी जब वह सरयू पुल के पास पहुंचे थे। गोली लगने से घायल अधिवक्ता को जिला
अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से डाक्टर ने उन्हे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिये रेफर
कर दिया था। घायल वकील उमाकांत जायसवाल ने बताया कि उनके पास भूमि संबंधी कई मुकद्में
मुवक्किलों के है। जिनकी पैरवी वह लगन से कर रहे है। इसी बात को सिंगाही थाना क्षेत्र
के गांव मुर्तिहा व नौरंगाबाद के कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी। जिससे वह उनसे रंजिश
मानते है। आरोप है कि रंजिश के चलते उन लोगों ने कई बार जान से मारने की धमकी देते
हुये फायरिंग की थी। किसी तरह से बचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
إرسال تعليق