जुंए में पैसा हारने के गम में लगाई फासी





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत गांव झौवापुरवा में जुंए में पैसा हारने के गम में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरिया के मजरे झौवापुरवा निवासी सर्वेश २५ तीन दिनों से लोगों के साथ जुंआ खेल रहा था। जुंए में वह करीब तीन हजार रूपए हार गया।

पैसा हारने के गम में सर्वेश ने अपने घर के बडेर में मंगलवार की रात फंासी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

Post a Comment

أحدث أقدم