मजदूरों का बकाया भुगतान शीघ्र कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन





लखीमपुर-खीरी। जिले के ब्लाॅक नकहा के मजदूरों की लगभग छः माह पूर्व की बकाया मजदूरी का भुगतान न होने पर जिला मनरेगा समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने मजदूरों के साथ ब्लाक नकहा में खण्ड विकास अधिकारी को मजदूरी की बकाया लगभग पचास हजार रूपए मजदूरी का भुगतान तत्काल करने के लिए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ब्लाॅक के ग्राम पंचायत रामापुर रौली के ग्राम उसिया के 50 मजदूरों ने मार्च 2013 में कच्ची सड़क पटाई का कार्य किया था और जुलाई 2013 में नाला सफाई में मजदूरों ने मजदूरी की थी एवं माह अगस्त 2013 में घाघी नाला से कालिकापुरवा तक नाला सफाई का कार्य किया था अभी तक मजदूरों को मजदूरी के लिए हीला-हवाली करते रहे, जब मजदूरों ने देखा कि मजदूरी देने के नाम पर उन्हें टाला जा रहा है तो मजदूरों ने जिला मनरेगा समिति से सम्पर्क किया और आज सभी मजदूरों ने एकत्रित होकर खण्ड विकास कार्यालय नकहा में ज्ञापन सौंपा और नकहा ब्लाॅक के ही ग्राम सभा भानपुर के मजरा दोनवा के 30 मजदूरों ने अभी तक जाॅब कार्ड न बनाये जाने की शिकायत की और खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जाॅब कार्ड बनवाने की मांग की।

नकहा में मौजूद मनरेगा मजदूरों को सम्बोधित करते हुए पी सी सी सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने कहा कि जिले में मनरेगा में करोड़ों रूपये के घोटाले हो रहे है केन्द्र सरकार मनरेगा में हर ग्राम सभा को मांग के अनुरूप धन आवंटित करती है मनरेगा योजना में केन्द्र सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से पैसे की कमी नही आने दी जा रही है फिर भी जिले में मनरेगा मजदूरों को भुगतान नही किया जा रहा है यह बहुत ही चिन्ता का विषय है मजदूरों को मजदूरी तत्काल मिलनी चाहिए।

 मनरेगा जिलाध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि जिले में किसी भी मनरेगा मजदूर का शोषण बर्दास्त नही किया जायेगा पहले ही जिले में मनरेगा में प्रशासनिक मद के पैसे को हड़पा जा चुका है जिस पर जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं जो भी मनरेगा में घपला करेगा उसके विरूद्ध कार्यवाही कराई जायेगी तथा जब तक दोषी व्यक्ति को सजा नही मिलेगी तब तक मनरेगा मजदूरों की यह लड़ाई कांग्रेस मनरेगा समिति लड़ती रहेगी।

ज्ञापन देने वालों में वीरेन्द्र अवस्थी, अली बहादुर, उमेश कुमार, कल्लू खां, रामगुनी, मोती, छोटकन्नी, रामप्रसाद, ओम प्रकाश, शान्ति, मेवा लाल, इदरीश, इरफान, दुलारा, जगदीश, मधुपाल, ब्रम्हादीन, मोतीलाल, शान्ति देवी, रामसिंह, राजकुमारी, रामजीवन सहित बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर, उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم