लखीमपुर-खीरी। काँग्रेस नेत्री वैशाली अली ने आज बिजुआ क्षेत्र के रैनागँज
गाँव पहुँचकर विगत दिनोँ पुलिस द्वारा मारे गए राकेश नाम के युवक की वृद्ध माँ और पत्नी
नीलम देवी से मुलाकात की और उनकी हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूरे गाँव के लोग एकत्रित
थे। वैशाली अली ने इस अवसर पर मौजूद पत्रकारोँ व आम जनता से बात करते हुए मृतक की पत्नी
को मिले मुआवजे को निताँत अपर्याप्त बताते हुए उसे २५ लाख रू. का मुआवजा दिए जाने की
माँग की। उन्होने आरोपी पुलिसकर्मियोँ को तत्काल
बर्खास्त कर उनको गिरफ्तार किए जाने की माँग भी की।
वैशाली अली ने पुलिस द्वारा गाँववासियोँ
के खिलाफ बेनामी रिर्पाेर्ट लिखकर उन्हे परेशान किए जाने पर भी कडी आपत्ति की है। उन्होने
इस मामले मेँ प्रशासनिक जाँच न करवाकर मामले की न्यायिक जाँच करवाए जाने की माँग भी
की है।
إرسال تعليق