पति की पिटाई से नाराज पत्नी ने लगाई फांसी





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत पति की पिटाई से तंग आकर पत्नी ने फंासी लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिवार के लोगों ने मायके वालों की सहमति से शव का अंतिम संस्कार करा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना निघासन क्षेत्र के गांव पढुआ निवासी मालती गौतम अधिक गरीब होने के कारण करीब तीन माह पहले देहरादून मजदूरी करने गया था। मालती रविवार की शाम जब देहरादून से घर लौटा तो उसको गांव के किसी व्यक्ति ने उसकी पत्नी जगराना ३० के चरित्र को लेकर भडका दिया।

नाराज मालती ने जगराना की पिटाई कर दी। बेवजह पिटाई से परेशान जगराना ने घर पर पडे छप्पर के बडेर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post