लखीमपुर-खीरी। जनपद के ब्लाक बाॅकेगंज के ग्राम संसारपुर-बोझिया के निकट छोटी
नहर की पुलिया टूटे दो साल से अधिक हो चुके है और यहां आये दिन हादसे होते रहते है
इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान ने अभी तक ध्यान नही दिया है। देश को आजाद हुए 66 वर्ष
हो जाने के बाद भी ब्लाक बांकेगज की ग्राम सभा ग्रन्ट डाॅटपुर के ग्राम भीखमपुर मे
नेताओ द्वारा कथित विकास की गंगा अभी तक नहीं पहुच पायी है। भीखमपुर गांव आज भी अपने
विकास की बाट जोह रहा है।
ज्ञात हो कि कस्बा संसारपुर से हो कर जाने वाली संडक पर दो दो फिट के गढढे
हो गये है जिनमे पानी भरा हुआ है कच्ची सडक पर निकलना दूभर हो रहा है जिससे लोगों को आये दिन परेशानी का सामना करना पडता है।
संसारपुर ग्राम सभा व ग्राम भीखमपुर मे हालात इतने ज्यादा हालात बदतर हो चुके हैं कि
यहां के निवासी अपने आप को कोस रहे है। शासन द्वारा आज तक ग्राम भीखमपुर में किसी प्रकार
की कोई सहायता नही की गई न ही इस गांव मे विद्युतीकरण कराया गया है।
ब्लाक द्वारा भी ग्राम मे नालियो के
निर्माण व रास्तो पर खडंजा लगवाने का कोई कदम आज तक नही उठाया गया हेै, जिसके चलते
ग्रामवासी अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे है और नेताओं के विरुद्व उनका गुस्सा फूटने
के कगार पर है।
Post a Comment