लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र मे बीते दिवस एक दुकान मे शार्ट सर्किट
से आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहंुची
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली
सदर क्षेत्र के अंतर्गत लोहा बाजार मे राम नवमी मंदिर के नीचे लक्ष्मी नारायण रस्तोगी
की आर्टीफीशियल ज्वैलरी कास्मेटिक की दुकान है, बताया जाता है कि बीते दिवस रात्रि
करीब आठ बजे उनकी दुकान मे बिजली से शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे दुकान मे रखा लाखों
रुपये का कास्मेटिक का सामान जलकर नष्ट हो गया।
दुकान मे आग लगने की सूचना पाते ही
फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहंुच गई जिससे आग पर काबू पाया गया। गनीमत रह रही कि
समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा उस दुकान मे लगी आग से पड़ोस मे स्थित अन्य
कपड़ों की दुकाने भी प्रभावित हो सकती थी।
Post a Comment