लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के पुलिस प्रशासन की लचर कार्यशैली के चलते लुटेरे,
आटोलिफ्टर व चैन स्नैचर आये दिन किसी न किसी घटना को देकर अंजाम देते रहते हैं लेकिन
पुलिस की निष्क्रियता की हद तो तब हो गई जब पुलिस से बेखौफ आटोलिफ्टर ने थाना कोतवाली
के सामने से बाइक चोरी कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली।
ऐसा ही एक मामला जनपद खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र मे प्रकाश मे आया जहां
बीती शाम नगर में आटोलिफ्टरों नें कोतवाली के सामने स्थित एक मकान के बाहर खडी मोटरवाइक
चोरी कर ली। पुलिस नें बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार
थाना व नगर मोहम्मदी के मोहल्ला पूर्वी लखपेडा निवासी इरशाद पुत्र शफीउल्ला कोतवाली
के सामने अपने मकान में रहते है। इसी मकान की निचली मंजिल पर सहारा इंडिया का कार्यालय
है।
वह रोजाना की भांति शाम को अपनी मोटर बाइक हीरो हाण्डा ग्लैमर अपने घर के बाहर
खडी कर अन्दर चले गये। कुछ देर बाद वापस लौटने पर उनकी मोटर वाइक वहां पर नहीं थी।
काफी तलाश करने के बाद भी वाइक न मिलने पर उन्होंनें कोतवाली में वाइक चोरी की तहरीर
दी जिस पर पुलिस नें रिपोर्ट अंकित कर ली है।
إرسال تعليق