लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने वित्तीय वर्ष 2013-14 मे बाढ प्रभावितों
को भूमि कटान व कृषि निवेश मद मे राहत वितरण हेतु तेईस करोड़ रुपये की धनराशि के आवंटन
के सम्बन्ध मे उत्तर प्रदेश शासन के सचिव एवं राहत आयुक्त को पत्र लिखा है।
राहत आयुक्त को भेजे गये पत्र मे जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद मे वर्ष
2013 आई बाढ़ से जिन कृषकों की भूमि कट गई तथा जिन कृषकों की फसल नष्ट हो गई है, उनका
सर्वे करा लिया गया है। तहसीलों से प्राप्त मांग के अनुसार भूमि कटान मद, कृषि निवेश
मद से 24,06,61,173 रुपये का वितरण किया जाना है।
वर्तमान समय मे राहत मद मे जनपद मे 1,64,72,329, रुपये का बजट अवशेष है। डीएम
ने भेजे गये पत्र मे बाढ प्रभावितों को भूमि कटान व कृषि निवेश सहायता का वितरण किये
जाने हेतु आपदा राहत मद मे 23,00,00,000 रुपये की धनराशि का बजट आवंटित करने की मांग
की है।
إرسال تعليق