लखीमपुर-खीरी। जनपद के निघासन थाना क्षेत्र के गांव राजपुर में ट्रांस्र्फामर
से बिजली की लाइन जोडते समय एक टावर मैन झुलस गया। गंभीर हालत में उसे रमियाबेहड सीएचसी
ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना निघासन
क्षेत्र के गांव बोझिया फार्म निवासी नरेंद्र कुमार २३ पुत्र परागी पडोसी गांव राजपुर
में वोडाफोन के टाबर पर काम करता है। सोमवार को टाबर की लाइन में फाल्ट आने के कारण
बिजली सप्लाई बाधित हो गई। रात करीब ग्यारह बजे जब बिजली सप्लाई शुरू हुई तो नरेंद्र
कुमार पडोस में लगे ट्रांस्फार्मर में टाबर की बिजली लाइन जोडने के लिए गया। तार जोडते
समय वह बिजली की चपेट में आ गया।
करंट लगने से नरेंद्र गंभीर रूप से
झुलस गया। करहने की आवाज सुनकर पडोस के लोग आ गए। १०८ एंबूलेंस को फोन करके सूचना दी।
रास्ते में ले जाते समय नरेंद्र की मौत हो गई। इसके पहले भी बजरंग गढ निवासी अतीक की
मौत करीब दो साल पहले बिजली के करंट लगने से हुई थी।
Post a Comment