बस स्टैण्ड पर शराबियो के बीच हुयी फायरिंग





लखीमपुर-खीरी। जनपद के सिंगाही कसबे के बस स्टैण्ड पर शराबियों के बीच मारपीट के बाद हुयी फायरिंग से अफरातफरी मच गयी सूचना के बाद पहुंची पुलिस दो लागों को मय तमंचा पकड कर आज जेल भेज दिया है।

बीती रात कसबे के बस स्टैण्ड पर स्थित होटल में थाना क्षेत्र के ही मटहिया का बूटा सिंह व रमुआपुर का गुरमीत सिंह एक साथ बैठे शराब पी रहे थे शराब का नशा चढते ही दोनो बीच कहा सुनी के बाद मारपीट होने लगी जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी और जब तक पुलिस पहुंचती इसी दोनों तमंचे निकाल लिये और एक दूसरे पर फायर झोंक दिया।

गनीमत रही कि वह फायर एक दूसरे व वहां पर मौजूद किसी दूसरे को नहीं लगा इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गयी और उन दोनो समेत कई लोगों को लेकर थाने चली गयी। वहां पर पूछताछ के दौरान अन्य को छोड दिया तथा बूटा सिंह व गुरमीत सिंह से 315 बोर तमंचें और कारतूस बरामद करके उन्हे जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post