स्वाद के चक्कर मे गंवाई जान





हरदोई। जनपद के बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत धान की नयी फसल के नये भुने चावल खाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केसवन निवासी खुशीराम की 55 वर्षीय पत्नी मीना कुमारी ने धान की नयी फसल के चावल भुनवाकर उनका स्वाद लेना चाहा लेकिन अपना स्वाद बनाना उन्हें इतना मंहगा पड़ा कि भुने चावल खाने से उनकी तबियत इतनी बिगड़ी कि उनकी मृत्यु हो गई।

मृतका के पुत्रगण रामसनेही, व अरूण कुमार ने बताया कि उनकी मां ने पहले भुने चावल खाये और पानी पी लिया, जिसके बाद जोरों का पेट दर्द व उल्टी होने पर उन्हें इलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा है।

Post a Comment

أحدث أقدم