मोदी की रैली हेतु बारह बसों से रवाना होंगे कार्यकर्ता



 

लखीमपुर-खीरी। पडोसी जिला बहराइच में नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए निघासन विधान सभा के भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी ने गांव प्रीतम पुरवा में कार्यकर्तओं की बैठक आयोजित की। विधान सभा निघासन से बारह बसों को रवाना किया जाऐगा। इसके अलावा दर्जनों चारपहिया वाहन व रेलगाडी से कार्यकर्ता रैली में जाने के लिए भाग लेंगे।

निघासन क्षेत्र के गांव प्रीतम पुरवा में आयोजित बैठक में टेनी ने कहा कि स्टेशन के किनारे वाले छह सेक्टर तिकुनियां,  हरद्वाही, बेलरायां, बनवीरपुर, मंझरा, जसनगर के कार्यकर्ता रेलगाडी व बेलापरसुआ, खैरगढ, मोतीपुर, निबौरिया, सिन्हौना, नौरंगाबाद, बंगलहा तकिया, रमियाबेहड ब्लाक के गांव गौरिया, सिसैया, से कार्यकर्ताओं को बस से लेकर जाया जाऐगा। शेष कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए चारपहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है।

उन्होने कहा कि सभी सेक्टर प्रमुखों को कार्यकर्ताओं को लाने व ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान केपी राना, संगम लाल मिश्रा, वीके मिश्र, एनएस सेंगर, बनवारी लाल यादव, केके तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post