चीनी मिलें चालू न होने से परेशान किसानो ने काटा हंगामा





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मोहम्मदी क्षेत्र मे गन्ना किसानो ने गन्ने के बकाया भुगतान व मिल के न चलने को लेकर आज जमकर हंगामा काटा। तहसील मोहम्मदी के अंतर्गत ग्राम फरेन्दा व आस पास के गाॅवांे के किसानांे नंे एकत्र होकर फरेंदा के चैराहे पर जमकर हंगामा काटा तथा चैराहे को जाम कर दिया।

हंगामा कर रहे किसानो नें एक स्वर में कहा कि हम किसान गेहू की फसल बोने के लिये गन्ने को कोल्हू पर बेचने को मजबूर है। कोल्हू पर 80 रुपये प्रति कुन्टल के हिसाब से गन्ना खरीदा जा रहा है अजवापुर मिल नें अभी तक पुराना भुगतान नही किया है। घरांे में शादी विवाह, बीमारी जैसे कार्यों के लिए हम लोग साहूकार सूदखोरांे से ब्याज पर धन लेने के लिए मजबूर है। मिल मालिकों के कान पर जूॅ नही रेंग रही है। किसानो ने माॅग की है कि मिल मालिक एक सप्ताह के अन्दर मिल चालू करें अन्यथा हम लोग मिल के अधिकारियों कों बन्धक बनायेंगें।

इस दौरान राजीव कुमार, सचिन, सुरजीत कुमार, शिवनरेंद्र सिंह, भयन्नू सिंह, अनूपकुमार, दिनेश कुमार, लाल वहादुर, रमन सिुह, रामवीर रामसिह, विजय सिह, भगवान सिंह, उदय पाल, सतनाम सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post