लखीमपुर-खीरी। जनपद के मोहम्मदी क्षेत्र के किसानों नें अपने खेतों में गेहूं
की बुवाई तेजी से शुरू कर दी है।
किसानों के अनुसार इस समय ओस की अधिकता
के कारण जमीन में नमी बरकरार रहती है जिससे गेंहू की फसल अच्छी होनें की संभावना है
वहीं चीनी मिलों के संचालन में विलंव होनें के चलते अधिकतर किसानों नें अपनी पेडी कोल्हू
व के्रशरों पर डाल कर खाली खेतों में गेंहूं की बुवाई प्रारम्भ कर दी है।
क्षेत्र के ग्राम मियांपुर, शाहपुर, पलिया, जरिया, रधोला, नौगवां, ईटारोरा,
वेहटी, दिलावलपुर, पकरिया, रामपुर, राजापुर वैनी, विचपरी,मगरेना, भंगेली आदि में किसानों
नें तेजी से गेंहूं वोना शुरू कर दिया है।
إرسال تعليق