हरदोई। थाना हरदोई क्षेत्र अंतर्गत एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को जहर देकर
मारने का प्रयास किया, महिला को गम्भीर हालत मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली हरदोई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले
ग्राम चित्तरपुरवा निवासी चेतराम के बेटे ने अपनी 55 वर्षीय मां को खाने में जहर देकर
मारने की कोशिश की। चित्तरपुरवा निवासी चेतराम की 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला आज सुबह
खाने बनाने के बाद अपने पति को खाना देने जा रही थी। जहां उसके पुत्र ने अपने पिता
से अपनी पत्नी मीरा को शाहाबाद से लाने के लिए कहा परन्तु पिता के पास समय न होने के
कारण व न जा सका।
इससे गुस्साये कलयुगी पुत्र राहुल ने अपनी मां के खाने में ही जहर मिला दिया।
खाना खाते हुए उसकी मां की हालत बिगड़ गयी, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल के एमरजेन्सी
वार्ड में भर्ती कराया गया है।
إرسال تعليق