भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक सम्पन्न





लखीमपुर-खीरी। भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुयी जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुपम अवस्थी ने की।

बैठक मे आगामी कार्यक्रमो की रुपरेखा तैयार की गई और पार्टी को संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के लिए कहा गया। सदस्यता प्रमुख दीपक पुरी ने सदस्यता अभियान मे गति लाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। जिला महामंत्री शरद मिश्रा ने पिछले कार्यक्रमो की समीक्षा की एवं संगठनात्मक जानकारी प्राप्त की। सह सदस्यता प्रमुख विकास गुप्ता ने विधान सभावार सदस्यता की जानकारी ली।

बैठक मे पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र दिया गया और आशा व्यक्त की गई कि सभी पदाधिकारी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वो का निर्वाहन करंेगे। बैठक मे जिला उपाध्यक्ष विनीत दीक्षित, विनोद वर्मा, अनुज मिश्र, जिला मंत्री सौरभ त्रिवेदी, अतुल शुक्ल, आशीष बाथम, इं राकेश चैबे, सहित मीडिया प्रभारी रवि शंकर मिश्र एवं अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post